हरदोई (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की आवास विकास कॉलोनी में चल रहे नाले के निर्माण कार्य में खामियों को लेकर डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने नाराजगी जताई। डीएम ने मौके पर पहुंचकर नगर पालिका के अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को कड़ी फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान डीएम ने देखा कि नाली के ढक्कन पूरी तरह से नहीं लगाए गए थे। इस पर उन्होंने नगर पालिका के ईओ से सवाल किया कि ढक्कन क्यों नहीं लगाए गए। अधिकारियों के जवाब से संतुष्ट न होने पर उन्होंने कहा इसी नाले में डुबो देंगे सही हो जाओगे।
इसके बाद डीएम ने लंबे चौड़े नाले की फिनिशिंग को चेक किया। उन्होंने पाया कि नाले के निर्माण में सही तरीके से फिनिशिंग नहीं की गई है। उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए कहा कि इस तरह की घटिया गुणवत्ता का काम स्वीकार्य नहीं होगा।
डीएम ने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सभी खामियों को दूर किया जाए। उन्होंने साफ कहा कि अगली बार इस तरह की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। इस घटनाक्रम से स्थानीय निवासियों में भी चर्चा का माहौल है। लोग डीएम के इस सख्त रुख की सराहना कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि इससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार होगा।