नई दिल्ली:- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में जो काम हुआ है वह पिछले 60 वर्षों में किए गए काम से अधिक है। टेलिकॉम और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री सिंधिया ने कहा कि मोदी सरकार ने क्वालिटी, स्पीड, क्वंटिटी और प्रसार को प्राथमिकता देते हुए देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है। उन्होंने कहा 2014 के बाद से भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर में आमूलचूल बदलाव आया है। 10 मार्च को प्रधानमंत्री ने एक ही दिन में 15 हवाई अड्डों को देश को समर्पित किया। पिछले 10 वर्षों में विकास की रफ्तार अभूतपूर्व रही है।
सिंधिया ने पूर्वोत्तर राज्यों की उपलब्धियों का विशेष उल्लेख करते हुए कहा सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश को 65 वर्षों तक कोई हवाई अड्डा नहीं मिला था। आज सिक्किम में एक और अरुणाचल में चार हवाई अड्डे हैं। उन्होंने बताया कि जहां 2014 से पहले 70 वर्षों में केवल 74 हवाई अड्डे बने थे वहीं अब यह संख्या दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर 157 हो गई है। इसके साथ ही विमानों के बेड़े की संख्या भी 400 से बढ़कर 750 हो गई है।
मंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में पूंजीगत व्यय में हर साल 10-15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा 2013-14 में सड़कों के लिए आवंटित बजट 31,130 करोड़ रुपये था जो 2024-25 में 2.7 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। सिंधिया ने यह भी बताया कि बुनियादी ढांचे पर किया गया निवेश जीडीपी में 2.5 से 3 गुना योगदान देता है।
सिंधिया ने कहा कि मोदी सरकार ने विकासशील भारत को विकसित बनाने के लिए बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि सड़क, रेलवे और विमानन क्षेत्र में किया गया निवेश देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है।