हरदोई (उत्तर प्रदेश):- जनपद हरदोई में पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कासिमपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस टीम ने आज 6 दिसंबर 2024 को दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्त लंबे समय से फरार थे और पुलिस की निगाह में थे।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में रामखेलावन (50 वर्ष) पुत्र मुल्ला निवासी ग्राम घुसपाह थाना कासिमपुर जनपद हरदोई और राधेलाल (31 वर्ष) पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम इनायतपुर बर्रा थाना औरास जनपद उन्नाव शामिल हैं। इन दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे जिनमें से दोनों के खिलाफ वारंट जारी थे। पुलिस को इनकी तलाश काफी समय से थी और मुखबिर की सूचना पर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
कासिमपुर के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विद्या सागर पाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को उचित कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस की यह कार्रवाई स्थानीय अपराधियों पर कड़ी नजर रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।