Dastak Hindustan

मणिपुर हिंसा पर नड्डा का खरगे को जवाब: कांग्रेस के आरोप झूठे और राजनीति से प्रेरित

मणिपुर:-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मणिपुर हिंसा पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पत्र को लेकर उन्हें पत्र लिखा है  नड्डा ने मणिपुर मामले में कांग्रेस के आरोपों को झूठा और राजनीति से प्रेरित बतायाl

नड्डा ने पत्र में लिखा, “चौंकाने वाली बात यह है कि मणिपुर में स्थिति को सनसनीखेज बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा बार-बार प्रयास किए जा रहे हैं  ऐसा लगता है कि आप भूल गए हैं कि न केवल आपकी सरकार ने भारत में विदेशी उग्रवादियों के अवैध प्रवास को वैध बनाया बल्कि तत्कालीन गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने उनके साथ संधियों पर हस्ताक्षर किए थे!”

उन्होंने आगे लिखा “आपकी सरकार के तहत भारत की सुरक्षा और प्रशासनिक प्रोटोकॉल की यह पूरी तरह से विफलता एक प्रमुख कारण है कि उग्रवादी और आदतन हिंसक संगठन मणिपुर में कड़ी मेहनत से हासिल की गई शांति को नष्ट करने और इसे कई दशकों पीछे अराजकता के युग में धकेलने का प्रयास कर रहे हैं l

नड्डा ने कहा मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि कांग्रेस के विपरीतहमारी सरकार किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देगी उन्होंने सवाल किया “क्या यह विफलता कांग्रेस की सत्ता की लालसा के कारण उत्पन्न दुर्भाग्यपूर्ण अंधेपन का परिणाम है या लोगों को विभाजित करने और हमारे लोकतंत्र को दरकिनार करने की सावधानीपूर्वक तैयार की गई रणनीति का हिस्सा है यह हमारे देश को जानने का हक है l

मणिपुर हिंसा के कारण

मणिपुर हिंसा के कई कारण हैं जिनमें से कुछ प्रमुख कारण इस प्रकार हैं:

– विदेशी उग्रवादियों का प्रवास: मणिपुर में विदेशी उग्रवादियों का प्रवास एक प्रमुख कारण हैl

– सरकार की विफलता: सरकार की विफलता भी एक प्रमुख कारण है l

– हिंसक संगठन:हिंसक संगठन भी मणिपुर हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं l

मणिपुर हिंसा के समाधान

मणिपुर हिंसा के समाधान के लिए कई कदम उठाए जा सकते हैं जिनमें से कुछ प्रमुख कदम इस प्रकार हैं

-सरकार को मणिपुर हिंसा के समाधान के लिए पहल करनी चाहिए l

– हिंसक संगठनों पर कार्रवाई करनी चाहिए l

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *