नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह वायु गुणवत्ता और खराब हो गई और कई इलाकों में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर प्लस स्तर पर पहुंच गया है। एनसीआर के कई इलाकों में एक्यूआई 1000 के भी पार पहुंच गया है। दिन चढ़ने के साथ एक्यूआई का स्तर और बढ़ता जा रहा है। एक्यूआई डॉट इन के अनुसार सोमवार को जहांगीरपुरी में एक्यूआई 1234 नांगलोई एक्सटेंशन में एक्यूआई 1134 उत्तम नगर में 916 तो द्वारका इलाके में 800 से 900 के बीच दर्ज किया गया। वहीं उत्तरी दिल्ली और रोहिणी के आसपास के इलाकों में भी एक्यूआई 800 से बीच ही रहा। भलस्वा इलाके में एक्यूआई जहां 959 रहा, वहीं रोहिणी सेक्टर-11 में 995, रोहिणी सेक्टर-15 में 916 रोहिणी सेक्टर-3 में 921 और बुराड़ी के आसपास एक्यूआई 1013 दर्ज किया गया। वहीं कालिंदी कुंज में यमुना नदी पर जहरीले झाग तैरते दिखे। हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों ने सांस लेने में कठिनाई और आंखों में जलन की शिकायत की है। दिल्ली में बढ़ी धुंध के कारण दो दर्जन से अधिक ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। हालांकि अभी उड़ानों पर कोहरे और धुंध का कोई असर नहीं दिख रहा है।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने एक नोटिस जारी किया दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी लो है लेकिन सभी उड़ान संचालन वर्तमान में सामान्य हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अपडेट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।