नई दिल्ली:– दिल्ली में पिछले दो हफ्तों से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे राजधानी की हवा दमघोंटू हो गई ह बुधवार सुबह कई इलाके रेड जोन में दर्ज हुए जिसमें जहांगीरपुरी का एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 999 तक पहुंच गया यह एक्यूआई स्तर अत्यधिक प्रदूषण को दर्शाता है जिससे सांस लेना मुश्किल हो गया है इसी तरह श्रीनिवासपुरी का एक्यूआई 826 ओखला का 802 और आनंद विहार का 785 दर्ज हुआ दिल्ली के अन्य इलाके जैसे आईटीआई शारदा श्री अरबिंदो मार्ग पंजाबी बाग और शहीद सुखदेव कॉलेज भी रेड जोन में रहे ।
दिल्ली का औसत एक्यूआई 334 रहा जो सोमवार के 352 से कुछ कम था पर अब भी बहुत खराब श्रेणी में है जहां कुछ स्थानों पर एक्यूआई 200 से 300 के बीच रहा जिससे वहां की हवा खराब मानी गई वहीं दो स्थानों पर वायु गुणवत्ता अपेक्षाकृत बेहतर रही जहाँ एक्यूआई 200 से नीचे दर्ज किया गया।
दिल्ली के साथ एनसीआर के अन्य शहरों में भी प्रदूषण का स्तर चिंताजनक है कई क्षेत्रों में AQI का उतार-चढ़ाव देखने को मिला है केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार वायु गुणवत्ता के मामले में आने वाले छह दिनों तक कोई विशेष सुधार की उम्मीद नहीं है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस बढ़ते प्रदूषण का मुख्य कारण पराली जलाना वाहनों से निकलने वाला धुआं निर्माण कार्यों से उत्पन्न धूल और मौसमी बदलाव हैं।
नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे मास्क पहनें विशेष रूप से सुबह और शाम के समय घर से बाहर निकलने से बचें और बुजुर्ग व बच्चों को विशेष देखभाल की आवश्यकता है।