Dastak Hindustan

4 साल में पहली बार इतना गिरा एशियन पेंट्स का शेयर, जानें क्या है वजह

नई दिल्ली :- सोमवार 11 नवंबर को शेयर बाजार में दिनभर भारी उठापटक देखने को मिली। कभी शेयर मार्केट हरे तो कभी लाल निशान पर आता-जाता रहा। फाइनली सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट बंद हुए। इस दौरान Asian Paints के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली और स्टॉक 8.17% की गिरावट के साथ 2543 रुपए के लेवल पर क्लोज हुआ।

बाजार खुलते ही औंधे मुंह गिरा एशियन पेंट्स का स्टॉक

एशियन पेंट्स का स्टॉक सुबह बाजार खुलते ही औंधे मुंह गिरा और इसमें 9.5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। एक समय स्टॉक दिन के लोएस्ट लेवल 2506 रुपए तक पहुंच गया था। हालांकि बाद में इसमें कुछ रिकवरी दिखी और शेयर 226 रुपए गिरावट के साथ बंद हुआ।

4 साल में एशियन पेंट्स के शेयर में पहली बार इतनी बड़ी गिरावट

बता दें कि एशियन पेंट्स के शेयर में इतनी बड़ी गिरावट इससे पहले 2020 में देखने को मिली थी। यही वजह है कि 11 नवंबर को स्टॉक ने 2506 का अपना 52 वीक लो लेवल बनाया। स्टॉक के 52 वीक हाइएस्ट लेवल की बात करें तो ये 3422.95 रुपए का है।

क्यों आई एशियन पेंट्स के स्टॉक में गिरावट?

फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की दूसरी तिमाही में एशियन पेंट्स के तिमाही नतीजे बेहद खराब रहे हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42 प्रतिशत घटा है। इस तिमाही में कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 694.64 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 1,205.42 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। वहीं, Q2FY25 में कंपनी के सेल्स रेवेन्यू में 5.3% की गिरावट दर्ज की गई है। दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व 8,003 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 8,452 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *