Dastak Hindustan

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, मचा कोहराम

मथुरा (उत्तर प्रदेश):- मथुरा के जैंत क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला। पुलिस ने शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी। युवक की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि वो दवा लेने घर से निकला था उसके बाद घर लौटकर नहीं आया। काफी देर तक न आने पर तलाश भी की लेकिन कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी।

थाना जैंत क्षेत्र के गांव छटीकरा निवासी युवक दिलीप उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र रामजीत सिंह बुखार की दवा लाने की कहकर सुबह करीब 10 बजे घर से निकला। देर शाम तक युवक घर नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन की। मगर देर शाम तक युवक का कोई अता पता नहीं लगा। बृहस्पतिवार रात जैंत पुलिस को रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से शिनाख्त दिलीप पुत्र रामजीत निवासी छटीकरा के रूप में कर ली।

पुलिस ने रात में ही घरवालों को सूचना दी। दिलीप की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि युवक सिम कार्ड बेचने का कार्य करता था। करीब सात वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी दो बेटे भी हैं।

मृतक के भाई मानवेंद्र ने बताया कि घर से दवाई लेने की कहकर गया था। रात में पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना दी। अभी मोबाइल व मोटरसाइकिल नहीं मिली है। भाई के साथ गलत घटना घटित होने का अंदेशा है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस कार्रवाई करेंगे। थाना प्रभारी जैंत अश्वनी कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *