Dastak Hindustan

मोबाइल पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी देख रही थी युवती, दिल्ली से मिली सूचना, एफआईआर दर्ज

बरेली (उत्तर प्रदेश):- बरेली में पुराना शहर के मोहल्ला काजी टोला निवासी युवती के खिलाफ चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखने के आरोप में साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गृह मंत्रालय की साइबर टिपलाइन की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है। इसकी जानकारी मिलने के बाद युवती के साथ उसके परिवार में भी हड़कंप मचा हुआ है। सितंबर में सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना और डाउनलोड करने को अपराध बताया था। केंद्र सरकार से इसे लेकर कानून बनाने और दिशा निर्देश जारी करने को कहा था। इसी के बाद से गृह मंत्रालय की साइबर सेल ऐसे लोगों पर निगाह रख रही है।

इसी के तहत गृह मंत्रालय द्वारा साइबर पुलिस पोर्टल के माध्यम से सोशल मीडिया पर अवैध गतिविधियों की निगरानी की जाती है। इसी बीच साइबर टिपलाइन से बरेली में एक युवती द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित वीडियो भेजने व अपलोड होने का मामला प्रकाश में आया। इस पर साइबर क्राइम मुख्यालय को मामला भेजा गया और वहां से साइबर थाना बरेली को जांच सौंपी गई।

यहां तैनात एसआई रितेश कुमार ने इसकी जांच की। मोबाइल नंबर और उसके आईपी एड्रेस के जरिये आरोपी की पहचान पुराना शहर के एक मोहल्ले की युवती के रूप में की गई। जांच में सबकुछ साफ होने के बाद युवती के खिलाफ साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *