Dastak Hindustan

सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन, कमाई इतने करोड़

नई दिल्ली :- दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। फिल्म के रिलीज होने के तीसरे दिन के बाद इसने ओवरसीज में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है जिससे इसका कुल ओवरऑल कलेक्शन 176 करोड़ रुपये हो गया है। अब ये 200 करोड़ के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। इसी बीच फिल्म ने सिर्फ 3 दिन में ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

‘सिंघम अगेन’ ने पहले पार्ट को छोड़ा पीछे

‘सिंघम अगेन’ इस फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसकी शुरुआत साल 2011 में हुई थी। इस फिल्म के कलेक्शन के 176 करोड़ पहुंचते ही इसने पहले भाग ‘सिंघम’ की कुल कमाई को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शेट्टी और अजय देवगन की ये कॉप ड्रामा फिल्म के पहले पार्ट ने 157 करोड़ की कमाई की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ ने पहले तीन दिनों में भारत में 121 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि विदेशों में ये फिल्म 30 करोड़ कमा चुकी है।

‘भूल भुलैया 3’ से हुआ फिल्म का क्लैश

ये फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराई है। दोनों फिल्में एक ही दिन 1 नवंबर को रिलीज हुई थीं। ‘सिंघम अगेन’ को भारत में स्क्रीन शेयरिंग में 60% हिस्सा मिला है जबकि ‘भूल भुलैया 3’ को 40% स्क्रीन मिली। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि ‘सिंघम अगेन’ ने इस मौके का भरपूर लाभ उठाया है और वीकेंड के दौरान 60-65% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *