Dastak Hindustan

आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन, ये डॉक्यूमेंट जरूरी

नई दिल्ली :- भारत सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना में अब 70 साल से अधिक उम्र वालों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। आपका परिवार योजना का पात्र हो या न हो, बुजुर्ग व्यक्ति को इसका लाभ जरूर मिलेगा। हालांकि इसके लिए व्यक्ति का योजना में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। पंजीकरण के बाद बुजुर्ग व्यक्ति को नया कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी की इस स्कीम का लाभ गरीब-अमीर कोई भी ले सकता है। आइए जानते हैं क्या है इस योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगेंगे आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए।

ऐसे कराएं आयुष्मान भारत योजना में रजिस्ट्रेशन

हर व्यक्ति को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। इसके बाद आपका कार्ड बन जाएगा और इसकी स्कीम का लाभ मिलने लगेगा। सबसे पहले आयुष्मान’ ऐप डाउनलोड करें या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाकर क्लिक करें।

यूजर लॉगिन बनाने के लिए मोबाइल नंबर डालें।

आपके फोन पर ओटीपी आएगे जिसे मांगे जाने पर दर्ज करें।

अपना नाम, आधार नंबर या राशन कार्ड के जरिए पात्रता चेक करें।

पात्र होने पर दिए गए डीटेल का वैरीफिकेशन आधार e-KYC से करें।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *