Dastak Hindustan

132 केवी उपकेंद्र राबर्ट्सगंज पर रखरखाव कार्य

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- सोनभद्र के 132 केवी उपकेंद्र राबर्ट्सगंज पर शुक्रवार25 अक्टूबर को रखरखाव कार्य होगा। इस दौरान प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

प्रभावित क्षेत्र:

– 33 केवी सोनपंप कैनाल

– 33 केवी सलखन

– 33 केवी चुर्क

– 33 केवी घोरावल तहसील

– 33 केवी छपका

अधिशासी अभियंता शिव धनी राम ने बताया कि उपभोक्ता पहले से जलापूर्ति की व्यवस्था कर लें ताकि बाधित अवधि में असुविधा न हो।

कारण:

– अधिक क्षमता के बस आइसोलेटर बदलना।

– 33 केवी सी टी बदलना।

सोनभद्र विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *