Dastak Hindustan

बहराइच में अभी भी नहीं शांत हुई भड़की हिंसा, मृतक राम गोपाल के परिवार ने की बड़ी मांग

बहराइच (उत्तर प्रदेश):- बहराइच में शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा अभी तक शांत नहीं हुई। महसी और महराजपुर से शुरू हुई यह हिंसा शहरी क्षेत्र के साथ गांवों में फैलती जा रही है। सुबह पोस्टमार्टम हाउस से जब रामगोपाल का शव आया तो हजारों की संख्या में भीड़ लग गई। इसके बाद भीड़ ने अंतिम संस्कार करने से मना किया। गांव वालों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। तहसील मुख्यालय में शव रखकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इसके बाद समझाने पर करीब 4 बजे शव को मुखाग्नि दी गई।

घरों पर बुलडोजर चले

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बीच राम गोपाल मिश्रा के परिवार ने 1 शर्त रख दी। परिवार ने कहा कि वह तभी मानेंगे जब आरोपी का एनकाउंटर उनके सामने होगा । मृतक के भाई, बहन और पिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह बड़ी मांग रखी। उन्होंने बताया कि दोषियों का उनके सामने एनकाउंटर करे और उनके घरों पर बुलडोजर चले।

PAC के जवान भी तैनात है

आपको बता दें कि प्रदर्शन स्थल और रेहुआ गांव में भारी पुलिस बल तैनात हैं। वहीं PAC के जवान भी तैनात है और स्थिति से निपटने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन समय बढ़ने के साथ ही तनाव काफी बढ़ रहा है। सैकड़ों की संख्या में मौजूद युवा हाथों में लाठी-डंडा लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए रोड पर घूम रहे हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *