महाराष्ट्र (मुंबई):- बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता मां बन गई है। मसाबा गुप्ता ने नन्ही परी को जन्म दिया है। दशहरे के दिन मसाबा और उनके पति स्तयदीप मिश्रा ने ये खुशखबरी फैंस को दी है। हाल ही में फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी बेटी की झलक दिखाई है।
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने इसी साल अप्रैल में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी और उन्होंने कल दशहरे वाले दिन बेटी को जन्म दिया।
अब हाल ही में उन्होंने अपने पति स्तयदीप मिश्रा और बेटी के साथ प्यारी सी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वो क्यूट मोमेंट शेयर करती हुई नजर आ रही हैं।
मसाबा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उन्होंने लिखा है कि हमारी बहुत ही स्पेशल लिटिल गर्ल, एक बहुत ही खास दिन पर आई है। इसके बाद उन्होंने दशहरा की तारीख यानी 11 अक्तूबर 2024 लिखा है। बता दें कि जन्म के पहले दिन ही मसाबा गुप्ता ने अपनी बेटी की पहली झलक भी फैंस को दिखाई है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मसाबा ने मैटरनिटी फोटोशूट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था और उनकी जमकर तारीफ भी की थी।