Dastak Hindustan

लगातार 6 दिनों की गिरावट के बाद उठा शेयर मार्केट, अडानी की संपत्ति में बंपर उछाल

नई दिल्ली :- लगातार छह दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में बढ़त लौटी। शुरुआत में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन जैसे-जैसे हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना आगे बढ़ी, शेयर बाजार में तेजी आने लगी। इस बढ़त का सबसे ज्यादा फायदा गौतम अडानी को हुआ। अडानी समूह के चेयरमैन की नेटवर्थ में मंगलवार को 4.35 अरब डॉलर यानी करीब 36,505 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इसके साथ ही वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में दो पायदान की छलांग लगाकर 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 101 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।

अडानी मंगलवार को एनवीडिया के संस्थापक और सीईओ जेनसन हुआंग के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाले व्यक्ति रहे। हुआंग की नेटवर्थ में 4.36 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। इस साल अडानी की नेटवर्थ में 16.3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। उनकी कुल संपत्ति 2.12 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 106 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है। इस साल उनकी कुल संपत्ति में 9.90 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है और वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 14वें नंबर पर हैं। अब अंबानी और अडानी की कुल संपत्ति में केवल 5 बिलियन डॉलर का अंतर रह गया है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *