Dastak Hindustan

हरियाणा से एक अजीबोगरीब मामला आया सामने, पिटबुल कुत्ते ने जवाब डाला इंसान का कान

फरीदाबाद (हरियाणा):- हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां डॉक्टरों ने एक बेहद ही अद्भुत काम कर दिखाया है। दरअसल एक 22 साल के युवक का कान एक पिटबुल कुत्ते ने चबा डाला था। कुत्ते ने हमला इतना खतरनाक किया था कि कान सिर्फ़ दो एमएम की चमड़ी से जुड़ा हुआ था और उसमें खून का संचार भी बंद हो गया था। लेकिन इसके बाद एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने 11 घंटे चली एक जटिल सर्जरी के बाद युवक का कटा हुआ कान वापस जोड़ दिया।

करनी पड़ी दो सर्जरी 

डॉक्टरों ने बताया कि यह सर्जरी अत्यंत नाजुक और जटिल थी क्योंकि कान की रक्त वाहिकाएं बेहद बारीक होती हैं, जिनका आकार 0.5 मिमी से भी कम होता है। इस सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए 40X मैग्निफिकेशन वाले ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप और अति-सूक्ष्म शल्य चिकित्सा उपकरणों का इस्तेमाल किया गया।

इस प्रक्रिया को दो चरणों में पूरा किया गया। पहली सर्जरी छह घंटे तक चली, जबकि दूसरी सर्जरी पांच घंटे चली। इस तरह की जटिल और लंबे समय तक चलने वाली सर्जरी में अत्यधिक धैर्य और कौशल की आवश्यकता होती है और सटीकता बनाए रखने के लिए उन्नत तकनीक का उपयोग किया गया।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *