इजरायल :- पूरी दुनिया देख रही है कि गाजा में पिछले एक साल से इजरायली सेना ने जमकर कत्लेआम कर रही है। हमास के खात्मे में इजरायल के हाथों निर्दोषों की भी जान जा रही है। गाजा में मरने वालों की संख्या कम से कम 44 हजार हो गई है। इस बीच गाजा में इजरायली सेना ने ऐसा रेस्क्यू अभियान चलाया कि उसकी जमकर तारीफ हो रही है। इजरायल ने गाजा में एक इराकी युवती को बचाया और उसके घरवालों तक पहुंचाया। युवती को खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने 10 साल पहले तब किडनैप कर दिया था, जब उसकी उम्र महज 11 साल थी। आईएसआईएस ने उस लड़की को गाजा में किसी को बेच दिया था।
इजरायली सेना ने 21 साल की यजीदी महिला फाजिया अमीन सिदो को सकुशल बचा लिया है। सिदो के बचाव और घर वापसी की घोषणा इज़रायल और इराक के विदेश मंत्रालयों द्वारा अलग-अलग की गई। उसे गाजा से रेस्क्यू करके इराक में उसके फैमिली तक पहुंचाने में मदद की गई। इस कोशिश में अमेरिका, जॉर्डन ने भी अहम भूमिका निभाई। इजराइल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि 2014 में इराक में यज़ीदी समुदायों पर ISIS के हमलों के दौरान सिदो को उसके परिवार से अलग कर दिया गया था। फिर उसे एक गाजा में एक व्यक्ति को बेच दिया था।