गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश):- गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में एक बुलेट बाइक की पेट्रोल टंकी में विस्फोट होने से मां-बेटी झुलस गईं। आरोप है कि बाइक में आग लगने के बाद एक युवक उसे खड़ा करके चला गया। इस दौरान टंकी में धमाका हो गया।
शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर बुलेट बाइक में आग के बाद इसकी टंकी धमाके के साथ फट गई। टंकी फटने से नौ वर्षीय बच्ची व उसकी मां पर पेट्रोल के छींटे पड़ गए जिस कारण दोनों झुलस गईं। आसपास के लोगों ने बाइक में लगी आग बुझाई। वहीं बच्ची के मामा ने बुलेट बाइक सवार के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है कि वह आग लगते ही बाइक उनके घर के बाहर खड़ी कर भाग गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
शालीमार गार्डन की पप्पू कॉलोनी की गली नंबर तीन में रहने वाले जॉनी ने बताया कि बुधवार को पास में ही रहने वाली उनकी बहन प्रीति व नौ वर्षीय भांजी वाणी उनके घर आई हुई थीं। पड़ोसी से मिलने दोपहर करीब दो बजे एक व्यक्ति अपनी बुलेट बाइक से पहुंचा था। पड़ोसी के घर पहले ही बाइक में आग लग गई जिसे वह जॉनी के घर के बाहर खड़ी कर चला गया।
आरोप है कि उसने न तो खुद आग बुझाई और न ही उन्हें बताया। आग लगी देख उन्होंने एक बाल्टी पानी डाला और मोटर चलाने गए।