सोनभद्र से विवेक मिश्रा की रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- सोनभद्र में आज दिनांक 02/10/2024 को डीएवी रॉबर्ट्सगंज में महापुरुष महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राधानाचार्य डॉ अंकुर भाटिया ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात NCC के विद्यार्थियों द्वारा परेड के साथ तिरंगे को सलामी दी गई।
इसी क्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की झाँकियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छोटे-छोटे बच्चे ने गाँधी जी और शास्त्री जी की वेशभूषा में अनोखी प्रस्तुतियाँ दीं और साथ ही साथ बच्चों ने नृत्य के माध्यम से गाँधी के जीवन दर्शन का सन्देश दिया। दसवीं के छात्र आदित्य दुबे अपने भाषण के द्वारा गाँधी जी और शास्त्री जी के व्यक्तित्व पर सारगर्भित प्रकाश डाला। विद्यालय द्वारा जनजागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन में बच्चों द्वारा लोगों कों शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता के संदर्भ जागरूक किया गया।
इसी अवसर पर डी ए वी प्रबंधन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम रन फॉर डीएवी का भी संपादन हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का आगाज़ किया। इसमें विद्यालय के सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने असीम उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
गाँधी जी की मान्यता थी कि सेवा ही परम धर्म है। उनके इस सिद्धांत को चरितार्थ करने के उद्देश्य से अपने विद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।