कानपुर (उत्तर प्रदेश):- बांग्लादेशी बल्लेबाज मोमिनुल हक ने कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ शतक जमाया है। मोमिनुल का ये शतक मुश्किल हालात में आया है। जब भारतीय गेंदबाज हावी हैं और लगातार विकेट ले रहे हैं तब बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच पर पैर जमाए और शतक ठोक रिकॉर्ड बना दिया।
बारिश के कारण इस मैच के दूसरे और तीसरे दिन खेल नहीं हो सका था। दोनों दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। पहले दिन डेढ़ सेशन का खेल ही हो सका था। इसके बाद सीधे चौथे दिन खेल शुरू हुआ और पहले ही सेशन में मोमिनुल ने शतक पूरा कर लिया।
कानपुर में बनाया रिकॉर्ड
बांग्लादेश ने चौथे दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 107 रनों के साथ की थी। मोमिनुल ने 40 रनों से आगे अपनी पारी को बढ़ाया। दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे लेकिन मोमिनुल टिके हुए थे। उन्होंने पहला सेशन खत्म होने से कुछ देर पहले अपना शतक पूरा किया। ये उनके करियर का 13वां टेस्ट शतक है। इस शतक के साथ मोमिनुल ने इतिहास रच दिया। वह 1984 से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में शतक जमाने वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाज हैं।
उनसे पहले साउथ अफ्रीका के एंड्रयू हॉल ने 2004 में इस मैदान पर शतक जमाया था और 163 रन बनाए थे। तब से 20 साल बाद अब इस मैदान पर किसी विदेशी खिलाड़ी ने इस मैदान पर शतक जमाया है।