शिमला (हिमाचल प्रदेश):- हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली इलाके में मस्जिद का मामला बुधवार को एक बार फिर तूल पकड़ गया। एआईएमआईएम नेता शोएब जामई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर संजौली मस्जिद मामले में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की बात कही।
इसके बाद हिमाचल प्रदेश में फिर विवाद भड़क गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए संजौली में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई। इस बीच संजौली मस्जिद कमेटी ने शोएब जामई को कड़ा संदेश दिया।
शिमला के नियमों को नहीं जानते जामई- लतीफ
शिमला में संजौली मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ ने कहा कि शोएब जामई को शिमला के नियमों के बारे में नहीं पता। वह वीडियो में बता रहे थे कि संजौली मस्जिद के आसपास की मंजिलें भी बराबर ऊंचाई की हैं लेकिन इन सभी मंजिलों के मकानों का नक्शा पास हो चुका है। उन्होंने कहा ,“वह अपने बयान पर आज भी कायम हैं। संजौली मस्जिद कमेटी ने नगर निगम कमिश्नर से कहा है कि मस्जिद के जिस हिस्से को अवैध बताया जा रहा है उसे हटाने के लिए कमेटी तैयार है।”