सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):-सोनभद्र के घोरावल ब्लॉक में मंगलवार को नोडल टीचरों के लिए संचारी रोग नियंत्रण और डीपीटी/टीडी अभियान पर कार्यशाला आयोजित की गई। खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में अधीक्षक डॉ नरेंद्र सरोज ने संचारी रोग नियंत्रण के तरीकों और उपचारों पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यशाला में नोडल टीचरों को अभियान में उनके दायित्वों के बारे में बताया गया और स्कूलों में संचारी रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने के तरीकों पर चर्चा हुई। यूनिसेफ (UNICEF) के बीएमसी(BMC) मानधाता सिंह ने संचारी रोगों के माइक्रोप्लान पर विस्तार से चर्चा की और नियमित टीकाकरण के फायदों पर जोर दिया।
कार्यशाला में स्कूल के बच्चों के साथ बाल विवाद प्रतियोगिता जागरूकता रैली और पुस्तक वितरण पर चर्चा हुई। इसके अलावा शौचालय प्रयोग के फायदे हाथ धोने के तरीके और क्लोरीनीकरण डेमो पर भी चर्चा हुई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय को खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह और एआरपी(ARP) दीनबंधु त्रिपाठी ने अंग वस्त्र और उमा महेश्वरी की प्रतिमा का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत और आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में प्रवीण सिंह ब्लॉक प्रतिरक्षण अधिकारी घोरावल और समस्त नोडल टीचर्स उपस्थित रहे।
इस कार्यशाला का उद्देश्य संचारी रोगों के प्रति जागरूकता फैलाना और नोडल टीचरों को अभियान में उनके दायित्वों के बारे में बताना था।