चंडीगढ़ (हरियाणा):- हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी अब चुनाव प्रचार में उतर आए हैं। सोमवार को उन्होंने मंडी-डबवाली में विशाल रोड शो किया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, देश में सिर्फ़ दो राज्य हैं, दिल्ली और पंजाब जहां फ्री बिजली मिलती है। सबसे महंगी बिजली हरियाणा समेत सभी उन राज्यों में मिलती है जहां-जहां भाजपा की सरकारें हैं। मुफ्त बिजली देने वाला चोर हैं या फिर महंगी बिजली देने वाला चोर हैं।
उन्होंने आगे कहा, “भाजपा ने आपके बेटे को तोड़ने की बहुत कोशिश की, मुझे यातनाएं दी, मेरी दवाई बंद कर दी। लेकिन मैं हरियाणा का छोरा हूं, ये किसी को भी तोड़ सकते हैं लेकिन हरियाणा वाले को नहीं। हरियाणा में कोई भी सरकार आप के बिना नहीं बन रही है, मेरी ज़िम्मेदारी है कि जो भी हमारे समर्थन से सरकार बनेगी, उससे हरियाणा की बिजली मुफ़्त करवायेंगे।”
डबवाली विधानसभा की जनता से मैं निवेदन करता हूं कि इस बार उसे वोट दो जो आपके बीच में रहता हो। इस बार आप लोग आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप जी को विजयी बनाकर विधानसभा भेजिए। कुलदीप जी आपके लिए काम करेंगे, आपकी सेवा करेंगे। इस बार हमें मौका दीजिए, हम आपके काम कराएंगे।