इजरायल :- गाजा युद्ध का दंश झले रहे पश्चिम एशिया के एक और मोर्चे पर वार-पलटवार तेज हो गया है। लेबनान समर्थक हिजबुल्ला और इस्राइल के बीच तनातनी चरम पर है। दोनों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चेतावनियों को दरकिनार कर एक दूसरे की सीमा पर हमला तेज करने की धमकी दी है। इस्राइल ने अपने खिलाफ हमास का साथ देने के लिए खड़े हुए हिजबुल्ला की कमर पूरी तरह तोड़ने की ठान ली है। लगातार कई दिनों से इस्राइल ने हिजबुल्ला के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की है। पहले पेजर, फिर वायरलैस सीरियल ब्लास्ट उसके बाद हवाई हमले किए। वहीं, हिजबुल्ला चीफ नसरुल्लाह ने भी नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है।
हिजबुल्ला के उप प्रमुख शेख नईम कासिम ने एक विद्रोही संदेश जारी किया कि समूह इस्राइल के साथ युद्ध के एक नए चरण में प्रवेश कर चुका है। बता दें, उत्तरी लेबनान पर इस्राइली हमलों के बाद कासिम की यह टिप्पणी आई है। इस हमले में हिजबुल्ला के गढ़ों को निशाना बनाया गया था, जिसके परिणामस्वरूप भारी नुकसान हुआ और कई हताहत हुए।
इस्राइली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने सैनिकों से कहा ,”युद्ध का नया चरण शुरू हो रहा है जिसके लिए साहस और जिद की जरूरत होगी। लड़ाई के नए चरण में अहम मौके होंगे लेकिन बड़ा खतरा भी होगा। हमारा लक्ष्य इस्राइल के उत्तरी समुदायों को उनके घरों में सुरक्षित लौटाना है।” इसमें जितना समय लगेगा हिजबुल्लाह को उसकी कीमत चुकानी होगी। वहीं सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कसम खाई कि इस्राइल अपने नागरिकों को धमकी देने वाले किसी भी व्यक्ति को मार गिराएगा।