Dastak Hindustan

उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा का परिणाम इस माह के अंत तक हो सकता है घोषित

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए री-एग्जाम का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को प्रतिदिन दो शिफ्ट में करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद विभाग की ओर से आंसर की जारी की जा चुकी है जिसके बाद अब रिजल्ट जारी होने की बारी है।

मीडिया खबरों के मुताबिक इस पुलिस कॉन्स्टेबल रिटेन परीक्षा का रिजल्ट इस माह के अंत तक जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक इस बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से PDF फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जायेगा।

रिटेन टेस्ट में सफल अभ्यर्थी ले सकेंगे पीईटी- पीएसटी में भाग

लिखित परीक्षा जारी होने के बाद जो भी अभ्यर्थी निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे शारीरिक मानक परीक्षण चरण के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। पीईटी एवं पीएसटी के लिए रिजल्ट जारी होने के बाद शेड्यूल की घोषणा कर दी जाएगी।

रिजल्ट इस तरीके से कर सकेंगे चेक

  • यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर नोटिस में परिणाम के उपलब्ध लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन होगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।
  • इसके बाद अभ्यर्थी इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *