बभनी (सोनभ्रद):-बभनी थाना स्थित नर्वदा फीलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प के सामने बस ड्राइवर की लापरवाही की वजह से बाइक से टक्कर होने पर दो युवकों ने मौके पर ही अपनी जान गवा दी।
सूत्रों के मुताबिक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार यह बस छत्तीसगढ़ से पितृपक्ष में श्राद्ध करवाने के लिए गया जा रही थी। सोनभद्र के बभनी थाना के करीब रेणुकूट मार्ग पर लगभग 200 मीटर दूर पेट्रोल पंप पहुंचने पर एक बाइक से भीषण टक्कर हो गई।
इस टक्कर में चपकी क्षेत्र के निवासी दो युवक पेट्रोल भरवा कर सड़क पर निकले थे और तभी उनकी बस से जोरदार टक्कर हुई और दोनों युवकों की जान चली गई।
सूचना मिलने पर बभनी पुलिस थानाध्यक्ष सदानंद राय मौके पर पँहूचे और ग्रामीणों कि मदद से पिकप पर लादकर बभनी के स्वास्थय केंद्र पर इलाज के लिए भेजा गया और बस को अपने कब्जे मे ले लिया। पुलिस प्रशासन मामले कि गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द आगे की कारवाई में जुट गए
देश में सड़क यातायात दुर्घटना दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में प्रशासन ने अलग-अलग नियमों को भी लागू किया है आपसे हमारी यह अपील है कि उन नियमों को ध्यान में रखे जिससे कि ना सिर्फ आप अपनी बल्कि दूसरो की जान की भी रक्षा करते हैं।