Dastak Hindustan

एक परीक्षा के दौरान महिला अभ्यर्थी के साथ हुई बेशर्मी , असम के मुख्यमंत्री ने दिए जांच के निर्देश

दिसपुर (असम):- असम से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक परीक्षा के दौरान महिला अभ्यर्थी के साथ जांच के नाम बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी गई। महिला पुलिसकर्मी ने जांच के दौरान अभ्यर्थी के कपड़े उतरवाए। इसके बाद छात्रा रो पड़ी। बाहर आकर उसने महिला पुलिसकर्मी के साथ किए बर्ताव को बयां किया तो सियासत शुरू हो गई। मामले में सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार घटना नलबाड़ी इलाके की है। रविवार को यहां एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी। अभ्यर्थी ने आरोप लगाया कि वह एग्जाम देने के लिए पहुंची। इस दौरान उसकी तलाशी ली गई। युवती ने कहा कि मुझे जांच के लिए महिला पुलिसकर्मी ने कमरे में रोका। मेरे कपड़े उतरवाए गए। अंडरपार्ट कपड़ों में हाथ डालकर तलाशी ली गई। मुझे शर्मिंदगी महसूस हुई। चेकिंग के बाद मुझे वहां से जाने दिया गया।

घटना के बाद सदमे में अभ्यर्थी

पीड़िता अभ्यर्थी ने बताया कि इस घटना के बाद मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा था। मुझे लगा यह मेरे साथ क्या हुआ? मेरी आंखों में आंसू आ गए। मेरा एग्जाम देने में मन नहीं लग रहा था। बस लग रहा था कि महिला पुलिसकर्मी का हाथ मेरे शरीर पर रेंग रहा हो।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *