नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्गापूजा से पहले प्रदेश को तीन और वंदे भारत की सौगात देंगे। रेलवे सूत्रों के अनुसार हावड़ा से गया, हावड़ा से भागलपुर और हावड़ा से राउरकेला के लिए वंदे भारत होंगी।
प्रधानमंत्री 15 सितंबर को इसका उदघाटन करेंगे। रेलवे सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री 15 सितंबर की सुबह वंदे भारत ट्रेनों सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से 11 ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
हावड़ा से रवाना होनेवालीं दो ट्रेनें हावड़ा-गया और हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत पूर्व रेलवे जोन की, जबकि हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत दक्षिण पूर्व रेलवे जोन की ट्रेन है। तीनों ट्रेनों की वाणिज्यिक यात्रा की अभी घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत महज छह घंटे और हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस छह घंटे 20 मिनट में अपनी यात्रा पूरी करेगी।
सुबह 11 बजे हावड़ा स्टेशन के लिए प्रस्थान करेंगी तीनों ट्रेनें। जानकारी के अनुसार 15 सितंबर को उद्घाटन यात्रा में गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 11 बजे रवाना होकर दोपहर 12.05 बजे कोडरमा, 1.25 बजे पारसनाथ, 2.30 बजे धनबाद, 2.55 बजे प्रधान खुंटा, 3.40 बजे आसनलोल, शाम 4.25 बजे दुर्गापुर और रात सात बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी।