Dastak Hindustan

‘युध्रा’ के दूसरे ट्रेलर में दिखी सिद्धांत-राघव की भिड़ंत

नई दिल्ली :- एक्सेल एंटरटेनमेंट एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘युध्रा’ के साथ एक अनोखा अनुभव लेकर आ रहा है। हाई एनर्जी वाले ट्रेलर और शानदार गानों के बाद सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल के साथ ट्रेलर 2 में के लिए तैयार हो जाएं। सिद्धांत ने आज बुधवार (11 सितंबर) को मुंबई के गेयटी गैलेक्सी में हजारों फैंस और मीडिया के सामने ट्रेलर 2 को लॉन्च किया। इसमें सिद्धांत द्वारा निभाए गए निडर और तेज ‘युध्रा’ और राघव द्वारा निभाए गए खतरनाक विलेन ‘शफीक’ के बीच एक खतरनाक लड़ाई दिखती है।

इसमें दमदार डायलॉग्स हैं। एनर्जी से भरपूर फिल्म का ट्रेलर आपको सीट से बांधे रखने का वादा करता है। फिल्म एक्शन में नए स्टैंडर्ड सेट करेगी। रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर द्वारा प्रोड्यूस ‘युध्रा’ 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में मालविका मोहनन, गजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन जैसे कलाकार भी हैं। सिद्धांत इस फिल्म में पहली बार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। वहीं, राघव ‘किल’ के बाद एक बार फिर से विलेन के रोल में दिखेंगे।

राघव के किरदार ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने लगातार ‘लक्ष्य’, ‘डॉन’, ‘फुकरे’ सीरीज, ‘गली बॉय’ और हिट शो ‘मिर्जापुर’ जैसे प्रोजेक्ट प्रोड्यूस किए हैं। यह कंपनी भारतीय सिनेमा में एक बड़ा नाम है, जो अपनी अनोखी कहानी कहने के तरीके के लिए जानी जाती है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *