रामेश्वर सोनी/विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में राज्य शिक्षक सम्मान के तहत शिक्षकों को सम्मानित किया है। इस पुरस्कार समारोह का उद्देश्य राज्य के उन शिक्षकों को पहचानना और सम्मानित करना है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों राज्य शिक्षक सम्मान का पुरस्कार प्राप्त हुआ। कौशर जहां सिद्दीकी प्राथमिक विद्यालय बिसरेखी , घोरावल सोनभद्र में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैंl जनपद सोनभद्र की एक मात्र शिक्षिका कौशल जहां सिद्धिकी को राज्य पुरस्कार मिलने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय एवं खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह ने सिद्दीकी को शुभ कामना देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के हाथों सर्वोच्च राज्य शिक्षक सम्मान मिलने से और सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणादाई सिद्ध होगा। निश्चित रूप से जनपद का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन हुआ है। यह बड़े गौरव का विषय है।