ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश):- न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच आज से एकमात्र टेस्ट मुकाबले खेला जाना था। यह मुकाबला शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स मैदान पर होना था। लेकिन ग्रेटर नोएडा में बारिश की वजह से टॉस प्रक्रिया में देरी हो गई है। गीली आउट फील्ड होने के चलते अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए अंपायर ने मैदान का निरीक्षण 10 बजे किया लेकिन मैदान गीला होने के चलते अब 11 बजे तक अंपायर्स दूसरे इंस्पेक्शन का इंतजार करेंगे।
न्यूजीलैंड को अगले महीने से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है, ऐसे में अफगानिस्तान को हराकर कीवी टीम के पास कॉन्फिडेंस हासिल करने का अच्छा मौका है।एकमात्र टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी टिम साउदी के पास है जबकि अफगान की टीम की कप्तानी हशमतुल्लाह शाहिदी करेंगे। राशिद खान चोट के कारण यह मैच नहीं खेल पाएंगे।