Dastak Hindustan

हरियाणा के सिरसा में कल तक इंटरनेट सेवा बंद

चंडीगढ़(हरियाणा):- हरियाणा के सिरसा में कल (गुरुवार) तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दी गई है। गृह विभाग ने इसके संबंध में आदेश जारी किए हैं। बताया गया है कि आज शाम पांच बजे से कल रात 12 बजे तक पूरे सिरसा जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।

क्यों बंद किया गया इंटरनेट?

बता दें कि सिरसा में कालांवाली डेरे में गद्दी के विवाद के चलते एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है और कल तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सिरसा में तनाव, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सौहार्द बिगड़ने की आशंका है जिसको देखते हुए सिरसा में मोबाइल इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है। नायब सिंह सैनी सरकार ने सिरसा में मोबाइल इंटरनेट के साथ बल्क मैसेज सर्विस, डोंगल सर्विस पर भी रोक लगा दी है। हालांकि वॉयस सर्विस पहले की तरह जारी रहेगी। आशंका जताई गई है कि फेसबुक, वॉटसएप, ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अफवाहें फैलाई जा सकती है जिससे सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। ऐसे में सरकार ने ये कदम उठाया है। सिरसा में गुरुवार देर रात 12 बजे तक ये पाबंदी लागू रहेगी। आखिर इंटरनेट बैन की नौबत क्यों आन पड़ी ?

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से डेरा जगमालवाली में गुरुगद्दी को लेकर विवाद चल हो रहा है। पिछले दिनों डेरा जगमालवाली प्रमुख संत बहादुर चंद वकील साहब का निधन हुआ था। डेरा जगमालवाली में संत बहादुर चंद वकील साहब का पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद से ये विवाद शुरू हुआ था और डेरे में उनका पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद गोली भी चली थी। वहीं आठ अगस्त को संत बहादुर चंद वकील साहब की रस्म पगड़ी का कार्यक्रम है, जिसके लिए बड़ी संख्या में उनके अनुयायी सिरसा पहुंच रहे हैं। फिर से वहां कोई बड़ी घटना न हो इसको देखते हुए सरकार ने कल रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *