नई दिल्ली:- सुप्रीम कोर्ट ने IIT दिल्ली के निदेशक को मंगलवार दोपहर 12 बजे तक परीक्षा में एक प्रश्न के सही उत्तर पर राय बनाने के लिए संबंधित विषय के तीन विशेषज्ञों की एक टीम गठित करने को कहा।
कुछ छात्रों ने प्रश्न के दो विकल्पों के लिए अंक देने के NTA के फैसले को चुनौती दी। पेपर लीक और गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले मामले की सुनवाई कल यानी 23 जुलाई को जारी रहेगी।
NEET मामले पर एडवोकेट श्वेतांक सैलकवाल ने कहा,” NTA ने हमें डेटा उपलब्ध कराया, उसमें अनियमितताओं को कोर्ट के सामने चिह्नित किया गया है। हम दर्शाना चाहते हैं कि (NEET)पेपर लीक हुआ था और ये निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि किस स्तर पर पेपर लीक हुआ है। इसलिए पेपर दोबारा होना चाहिए। इसपर आज सुनवाई हुई।”
संसद के मानसून सत्र पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “हम लगातार NEET का मुद्दा उठा रहे हैं। किसानों के MSP पर भी हमने आवाज उठाई है। तेलंगाना के अधिकार को लेकर भी हमने आवाज उठाई है लेकिन हमें इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं है कि ये कोई भी ऐसा न्यायसंगत काम करेंगे जिससे नौजवानों, किसानों और तेलंगाना को न्याय मिले।”
NEET मुद्दे पर शिक्षा मंत्री के बयान पर AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “अगर मंत्री जी ने इस प्रकार को कोई बयान दिया है कि पेपर लीक हुआ ही नहीं है और इस प्रकार की घटनाएं देश में नहीं घट रही हैं तो मुझे लगता है कि इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक बयान हो नहीं सकता। आज इस देश के लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार की कगार पर खड़ा है। पेपर लीक होने की वजह से उनकी वर्षों की मेहनत पर पानी फिर गया है। सरकार को इसे गंभीरता से लेते हुए इसके खिलाफ सख्त कानून बनाना चाहिए।”
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114