नई दिल्ली:- कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “हम निंदा करते हैं कि सरकार किस तरह से छात्रों के साथ नाइंसाफी कर रही है। पिछले सत्र में हमने NEET के विषय पर एक दिन चर्चा के लिए मांगा था लेकिन चर्चा नहीं होने दी गई। आज शिक्षा मंत्री सदन के पटल पर कहते हैं कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ। बिना जांच के संपूर्ण हुए आज उन्होंने NTA को क्लीन चीट दे दी है। छात्रों के हितों पर हम अपना संघर्ष जारी रखेंगे।”
राहुल गांधी ने कहा-
NEET मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “मंत्री जी(केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान) को जवाब देना चाहिए। मंत्री जी ने सुप्रीम कोर्ट की बात की प्रधानमंत्री की बात की मगर मंत्री जी को शायद ये समझ नहीं आ रहा है और वो ये नहीं बता पा रहे हैं कि वो इस पर क्या कर रहे हैं। ये बहुत जरूरी मुद्दा है। हमने कहा था कि इस पर चर्चा होनी चाहिए लेकिन सरकार नहीं चाहती मगर हम इसे उठाते रहेंगे।”