Dastak Hindustan

3 नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ लेने पर सीएम सुक्खू ने कहा- आज खुशी है कि हम फिर से 40 हो गए

शिमला (हिमाचल प्रदेश):-  3 नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ लेने पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “27 फरवरी को जिस प्रकार का भाजपा ने षड्यंत्र रचा और उसके बाद आम लोगों से संबंधित हमारा बजट प्रस्तुत होना था। खरीद फरोख्त की गई। उस राजनीति को जनता ने आईना दिखाया। हिमाचल की जनता ने कहा कि जनता के वोट से चुन कर जो सरकार लोकतंत्र के पर्व में बनाई जाती है उसे नोटों के दम से जो गिराने की कोशिश हुई उसका मुंह तोड़ जवाब जनता ने दिया। हम 40 विधायक 2022 में चुनकर आए, आज खुशी है कि हम फिर से 40 हो गए हैं।”

बता दें हिमाचल प्रदेश में 10 जुलाई को तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, जिसमें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर सहित तीन प्रत्याशियों की जीत हुई थी। हिमाचल विधानसभा उपचुनाव परिणाम में दो कांग्रेस प्रत्याशी और एक भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी। ऐसे में इन नवनिर्वाचित विधायक कमलेश ठाकुर, हरदीप बावा और आशीष शर्मा को आज विधानसभा में स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने पद एवं गोपनीय की शपथ दिलाई।

इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *