Dastak Hindustan

बीएसएनएल के सस्ते रिचार्ज प्लांस और अन्य टेलीकॉम कंपनियों को दे रहे तगड़ी टक्कर

नई दिल्ली :- 3 जुलाई से जियो, एयरटेल और वीआई के टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी के बाद लोगों के लिए बीएसएनएल ही एकमात्र विकल्प बचा है, जिसने अभी तक अपने टैरिफ प्लान में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।  वजह है कि ज्यादातर लोग बीएसएनएल की तरफ जा रहे हैं। ऐसे में वीएसएनएल टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों के लिए लगातार सस्ते प्लान जारी कर रही है।

वैलिडिटी 28 दिन नहीं बल्कि पूरे 35 दिन

दरअसल, बीएसएनएल एक ऐसा प्लान लेकर आया है जिसकी वैलिडिटी 28 दिन से बढ़ाकर 35 दिन कर दी गई है। बीएसएनएल का यह प्लान इसलिए चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि यह करीब 100 रुपये में 1 महीने से ज्यादा की वैलिडिटी दे रहा है। वहीं दूसरी ओर दूसरी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां 28 दिनों के लिए 250 रुपये से लेकर 300 रुपये तक चार्ज कर रही हैं।

इंटरनेट के साथ 200 मिनट कॉलिंग भी फ्री

बीएसएनएल के जिस रिचार्ज की हम बात कर रहे हैं उसकी कीमत 107 रुपये है। बीएसएनएल के 107 रुपये वाले प्लान में 35 दिन यानी एक महीने और 5 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलती है। यह रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जिन्हें ज्यादा कॉलिंग की जरूरत होती है। हालांकि, बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान में 35 दिनों के लिए 3GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही 200 मिनट की आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *