मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश):- मुजफ्फरनगर SSP अभिषेक सिंह ने कांवड़ यात्रा के लिए मुजफ्फरनगर में सुरक्षा व्यवस्था पर बताया, “कांवड़ यात्रा को लेकर बहुत तेजी से तैयारी की जा रही है, इसके लिए अंतर्राज्यीय, अंतर जनपदीय, अंतर विभागीय समन्वय बैठक हो चुकी है क्योंकि इसमें हर विभाग की भूमिका है। जहां एंट्री पॉइंट है, वहां हम उत्तराखंड पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कंट्रोल रूम बनाएंगे, ताकि अंतरराज्यीय समन्वय में कोई दिक्कत न आए। इसके लिए हमने RAF की एक कंपनी और PAC की 6 कंपनियां मंगवाई हैं।”
कांवड़ रूट को सुपर जोन, सुपर सुपर जोन, सेक्टर, सब सेक्टर में बांटा गया है। मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था की गई है। लगभग 250 से ज्यादा कांवड़ शिविर लगाए जा रहे हैं। ड्रोन से निगरानी की जा रही है, ट्रैफिक वाले जगहों पर ड्रोन की खास व्यवस्था रहेगी। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत हमने काफी बड़े क्षेत्र में CCTV कैमरे लगाए हैं।