मुंबई (महाराष्ट्र):- महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले के बयान पर कहा, “इन्हें पहले जनता को हिसाब देना चाहिए कि इन्होंने सत्ता में रहकर जनता के लिए क्या किया, हारने के बाद ऐसी बातें बोलकर कोई फायदा नहीं है। दूसरी बात, अगर कोई अधिकारी ऐसा करता है तो नियंत्रण तो इनका ही है न, सत्ता तो इनकी ही है। जिन्हें सरकार चलाने ही नहीं आती उनके बारे में क्या बात करें।”
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा, “धुले और मालेगांव विधानसभा क्षेत्र में 3,000 से अधिक प्रविष्टियां हैं यही प्रविष्टियां धुले विधानसभा में भी हैं। वोटर आईडी नंबर, फोटो सभी एक जैसे हैं। जब चुनाव आयोग ने सब कुछ डिजिटल कर दिया है तो उन्हें इस पर ध्यान क्यों नहीं आया? धुले के साथ-साथ मालेगांव में भी वही लोग वोट करेंगे। महाराष्ट्र में, मुझे लगता है कि 30-40 विधानसभा क्षेत्रों में ऐसा हुआ है। हमने आज चुनाव आयोग को शिकायत दी है जो अधिकारी इस तरह से काम कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए, ये मांग बीजेपी ने रखी है। ये एक बड़ी साजिश है। ये खास तौर पर एक समुदाय विशेष के वोट है।”