भोपाल (मध्य प्रदेश):- मध्य प्रदेश में एक जिले के SDM ने गजब सरकारी फरमान जारी किया है। छतरपुर जिले के बिजावर एसडीएम ने पटवारी को सड़कों पर बैठी आवारा पशुओं को गौशाला भेजने के लिए आदेश दिया है। इसके बाद से ही राज्य की राजनीति में हलचल मची हुई है। पटवारी इस आदेश का विरोध कर रहे हैं तो विपक्ष सरकार को निशाने पर ले रहा है।
आवारा पशुओं को रात में भेजें गौशाला
बिजावर एसडीएम ने अपने आदेश में लिखा सड़क पर आवारा पशुओं के जमाव के चलते मार्ग में दुर्घटना को कम करने के लिए पटवारी, सचिव, कोटवारों को शाम 6:00 से रात 10:00 आवारा पशुओं को गौशाला भेजने की ड्यूटी लगाई जाती है। इस पर पटवारियों ने एसडीएम के आदेश का विरोध शुरू कर दिया। पटवारियों ने कहा कि हमारे पास राजस्व संबंधी सीमांकन नामांकन जैसे महत्वपूर्ण काम होते हैं, ऐसे में गाय भागने की जिम्मेदारी हमें मंजूर नहीं है। वहीं, आगे गया कहा कि आदेश नहीं हुआ वापस तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेंगे।