लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- नोएडा के लॉजिक्स मॉल में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। प्रदीप कुमार (मुख्य अग्निशमन अधिकारी) ने कहा, “मौके पर 15 गाड़ियां मौजूद हैं। धुंआ लगभग आधे घंटे में हट जाएगा। नुकसान का आकलन किया जाना अभी संभव नहीं है क्योंकि अभी कूलिंग की प्रक्रिया चल रही है। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है किसी की फंसे होने की सूचना नहीं है।”
राम बदन सिंह (डीसीपी) ने कहा, “करीब 11 बजे सूचना मिली कि सेक्टर-32 के लॉजिक्स मॉल के एडिडास के शो रूम में आग लगी। जिसके बाद तुरंत CFO और फायर सर्विस की गाड़ियां यहां पहुंचीं। आग बुझा ली गई है किसी को चोट नहीं लगी है। अभी धुंआ है जो मशीनों से निकाला जा रहा है।”