नई दिल्ली:- भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, “आज का दिन काले धब्बे की तरह है। आज जो लोग अंदर हंस-हंस कर किताबें उछाल रहे हैं इन लोगों में कोई गंभीरता नहीं है। इससे पहले भी इन लोगों ने संविधान को मजाक बना कर रखा है। 6 सितंबर को इमरजेंसी फिल्म आ रही है जिसमें इनके सारे काले चिठ्ठे खुलेंगे कि एक ये परिवार है जिसने इस देश को बाप-दादा की जागीर समझ कर रखा है।”
ये जो आज संविधान की किताब संसद में उठा रहे हैं और चिल्ला रहे हैं, नौटंकी कर रहे हैं इनकी काली करतूतें 6 सितंबर को खुलेगी। ये फिल्म ना बने इसके लिए मुझे यातनाएं सहनी पड़ी और मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मेरी फिल्म रुकवा दी गई। मैंने अपना घर और जेवर गिरवी रखकर ये फिल्म बनाई है।