नई दिल्ली:- निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “ये 10 साल सत्ता में रह चुके हैं, इन्होंने हर तरह के लोकतंत्र को प्रभावित किया। आपातकाल को किसी ने सही नहीं ठहराया है, राहुल गांधी ने भी आपातकाल को सही नहीं ठहराया है। वे(PM मोदी) कितने दिन तक नेहरू, राहुल, कांग्रेस चालीसा पढ़ेंगे, उन्हें अपनी बात करनी चाहिए कि कितने किसान मरे, ED, CBI का दुरूपयोग कितना किया। उन्होंने अघोषित आपातकाल लगाया है उन्हें उसपर बात करनी चाहिए।”
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “NEET और NET, देश में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली NDA सरकार और परीक्षा का पेपरलीक हो जाना, यह नियती है या साजिश है? यह इस देश के प्रतिभावान बच्चों के भविष्य को खत्म करने की साजिश है और ऐसे बच्चों को प्राथमिकता देने की जो पूरी तरह से अंधभक्ति करें और उसमें लीन हो। हर परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं। यह युवाओं और देश के साथ विश्वासघात है।”