Dastak Hindustan

मोहम्मद नबी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

अमेरिकी:- टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर एक बड़ा उलटफेर किया। राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान की जीत ने खूब सुर्खियां बटोरी। दरअसल, पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रनों का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 19.2 ओवर में 127 रनों पर ही ऑलआउट हो गई । इस तरह अफगानिस्तान को 21 रनों से शानदार जीत दर्ज कर ली। साथ ही अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

 

मोहम्मद नबी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया

ऑस्ट्रेलिया को हराकर अफगानिस्तान ने रिकॉर्ड 45 देशों को हराने का कारनामा किया। मोहम्मद नबी इन सभी मैचों में अफगानिस्तान टीम का हिस्सा रहे। इस तरह 45 देशों के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत में मोहम्मद नबी शामिल रहे। जिस वजह से मोहम्मद नबी के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इस अफगानी दिग्गज के अलावा कोई अन्य क्रिकेटर ऐसा कारनामा करने में नाकाम रहा है। बताते चलें कि इस टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा है। अब तक अफगानिस्तान को 4 मैचों में जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा है।

 

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *