पालघर (महाराष्ट्र):- पालघर के विरार इलाके में तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने से 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वह 2 दिनों तक पेड़ के नीचे फंसी रही। बुधवार 19 जून को वह अपने पोते को स्कूल छोड़ने के लिए बाहर गई थी और तब से लापता है। उसकी तलाश जारी थी। इस मामले में अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन में उसके लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।
उसकी तलाश के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि वह बोलिंज में फूल तोड़ने जा रही है। पुलिस ने जब इलाके की तलाशी ली तो उन्हें इमली का एक बड़ा पेड़ गिरा हुआ मिला। वहां तलाश करने पर काफी दुर्गंध आई। जब पेड़ हटाया गया तो मंजुला झा का शव मिला।