Dastak Hindustan

30 जून के बाद नहीं कर पाएंगे फोनपे , बिलडेस्क के जरिए क्रेडिट कार्ड का पेमेंट

डिजिटल डेस्क :-30 जून के बाद कुछ प्लेटफॉर्म के जरिये क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट में में मुश्किल हो सकती है। फोनपे, क्रेड , बिलडेस्क और  एवेन्यू कुछ प्रमुख फिनटेक हैं, जिन पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए नियमों का असर पड़ सकता है।

प्लेटफॉर्म के जरिये क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट पर असर पड़ेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने पहले निर्देश दिया था कि 30 जून के बाद सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट भारत बिल पेमेंट प्रणाली  के माध्यम से प्रोसेस की जानी चाहिए।

हालांकि इन बैंकों ने अभी तक निर्देशों का पालन नहीं किया है। फोनपे और क्रेड जैसे फिनटेक, जो पहले से ही बीबीपीएस के सदस्य हैं, वे भी 30 जून के बाद उनके लिए क्रेडिट कार्ड बकाया पर पेमेंट की प्रक्रिया नहीं कर पाएंगे। इसलिए, बैंकों को इसका पालन करने की आवश्यकता है इन फिनटेक को बिना किसी परेशानी के ऑपरेट करने के लिए नियमों का पालन करना होगा। आरबीआई के ये नियम 30 जून तक वैलिड है।

रिपोर्ट के मुताबिक पेमेंट इंडस्ट्री ने समय सीमा को 90 दिनों तक बढ़ाने की मांग की है। अभी तक केवल 8 बैंकों ने बीबीपीएस पर बिल पेमेंट एक्टिव किया है, जबकि कुल 34 बैंकों को क्रेडिट कार्ड जारी करने की अनुमति है। बीबीपीएस को सक्रिय करने वाले बैंकों की गिनती में एसबीआई कार्ड, बीओबी कार्ड, इंडसइंड बैंक, फेडरल बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं। इंडस्ट्री के मुताबिक केंद्रीय बैंक को धोखाधड़ी वाले ट्रांजेक्शन को ट्रैक करने और हल करने की अनुमति देने के अलावा, आरबीआई को पेमेंट ट्रेंड्स पर नजर रखने की जरूरत है।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *