Dastak Hindustan

दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हो रही पानी की कमी- मंत्री अतिशी

नई दिल्ली:-  दिल्ली की जल मंत्री अतिशी ने कहा, ” ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि दिल्ली में 1000 MGD पानी का उत्पादन होता है जो यहां की मांग को पूरा करता है। 10 जून का आंकड़ा बताता है कि दिल्ली में पानी का उत्पादन 958 MGD पर है। इसका मतलब दिल्ली में 40-45 MGD पानी का कम उत्पादन हो रहा है। इसी की वजह से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में पानी की कमी हो रही है क्योंकि जो दोनों मुख्य जलापूर्ति स्त्रोत हैं, उनमें पानी की कमी हो रही है। रेवेन्यू डिपार्टमेंट की जो ‘क्विक रिस्पॉन्स टीमें’ हमने बनाई थी वो पानी के रिसाव की जांच के लिए आज से अपना काम शुरू कर रही हैं।”

उत्तर प्रदेश के मंडोला में PGCIL के एक सब-स्टेशन में आग लगी है वहां से दिल्ली को 1500MW की पावर मिलती है और वहां आग लगने के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में पावर कट हुआ है। यह बहुत गंभीर मुद्दा है। मैं आज ही केंद्र सरकार के नए ऊर्जा मंत्री मनोहरलाल खट्टर, PGCIL के अध्यक्ष और NTPC के अध्यक्ष से समय मांगूंगी। दिल्ली में बहुत सीमित बिजली उत्पाद होता है, दिल्ली में ज्यादातर बिजली अलग-अलग राज्यों से आती है। यह बहुत चिंता की बात है कि आज हमारे देश का जो राष्ट्रीय स्तर का विद्युत अवसंरचना है वह फेल हो चुका है।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *