Dastak Hindustan

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, जानिए दोनो टीमों की प्लेइंग 11

न्यूयॉर्क (अमेरिका):-  टी20 वर्ल्‍ड कप में आज साउथ अफ्रीका और बांग्‍लादेश की टीमें आमने-सामने है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के कप्‍तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 21वें मैच में सोमवार 10 जून को साउथ अफ्रीका का सामना बांग्लादेश से होगा। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले का आयोजन न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। दोनों टीमें अपने-अपने पिछले मैचों में जीत के बाद इस मुकाबले में उतरेंगी और अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगी। साउथ अफ्रीका का पिछला मैच इसी वेन्यू पर खेला गया था।

 

बांग्‍लादेश के कप्‍तान नजमुल हुसैन ने कहा कि वो इससे खुश हैं, क्‍योंकि वो गेंदबाजी ही करना चाहते थे। इसी पिच पर कल भारत और पाकिस्‍तान के बीच लो-स्‍कोरिंग मैच खेला गया है। साउथ अफ्रीका की टीम ग्रुप डी की टेबल टॉपर है। उसने पहले श्रीलंका को छह विकेट से मात दी। इसके बाद नीदरलैंड केा चार विकेट से हराया। साउथ अफ्रीका सुपर-8 में पहुंचने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

 

उधर, बांग्‍लादेश की बात की जाए तो यह उनका टूर्नामेंट में दूसरा ही मैच है। नजमुल हुसैन शांतो की कप्‍तानी वाली बांग्‍लादेश की टीम ने श्रीलंका को महज दो विकेट से करीबी शिकस्‍त दी थी। अगर आज साउथ अफ्रीका अपना मैच जीत लेता है तो वो सुपर-8 में अपनी जगह लगभग पक्‍की कर लेगा। वहीं, बांग्‍लादेश अपने जीत के अभियान को जारी रखना चाहेगा। इसी ग्रुप में नीदरलैंड्स और नेपाल जैसी टीमें भी हैं।

 

बांग्लादेश का प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, जैकर अली, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद ह्रदय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

 

साउथ अफ्रीका का प्लेइंग इलेवन: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, ओटनील बार्टमैन।

 

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *