Dastak Hindustan

टी 20 विश्व कप 2024 में फिर से हो सकता है भारत पाकिस्तान का आमना सामना

खेल:- भारत और पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दोबारा आमने सामने हो सकती है. जानें क्या है मौजूदा हालात। पाकिस्तान की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 म लगातार दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ग्रीन टीम को पहले मेजबान टीम यूएसए ने शिकस्त दी. अब उन्हें भारत के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही उसके ऊपर पहले ही राउंड से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.

 

क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा से ही भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली भिड़ंत खूब रास आई है. लोग उम्मीद लगा रहे थे कि टूर्नामेंट में कम से कम उन्हें दो बार भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने को मिल सकता है. लेकिन ग्रीन टीम के लगातार दो हार के बाद उनका सपना अधर में पड़ता हुआ नजर आ रहा है. कुछ फैंस निराश भी हैं. अगर आप भी भारत-पाकिस्तान मैच को दोबारा होते हुए देखना चाहते हैं तो निराश ना हों. अभी भी पाकिस्तान के ‘सुपर 8’ में पहुंचने की संभावनाएं जिंदा है. ग्रीन टीम को बस अपने शेष बचे दोनों मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत हासिल करने की दरकार है.

 

पाकिस्तान के अगले दो मुकाबले इस प्रकार हैं

11 जून – पाकिस्तान बनाम कनाडा

16 जून – पाकिस्तान बनाम आयरलैंड

 

यूएसए के बचे हुए मुकाबले

12 जून – यूएसए बनाम भारत

14 जून – यूएसए बनाम आयरलैंड

 

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *