Dastak Hindustan

आईआईटी जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी

आईआईटी जेईई रिजल्ट 2024 :-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास  ने जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में इंदौर के वेद लाहोटी  ने टॉप किया है।

उम्मीदवार जो भी जेईई एडवांस्ड की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आईआईटी मद्रास जेईई एडवांस्ड रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी करेगा। इसके अलावा जेईई एडवांस्ड का कट-ऑफ अंक, टॉपर्स लिस्ट के साथ-साथ उनके द्वारा प्राप्त अंक भी जारी किए जाएंगे।

इसके अलावा जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://jeeadv.ac.in/ के जरिए भी चेक कर सकते हैं। साथ ही नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।JEE एडवांस्ड कट-ऑफ न्यूनतम अंक हैं, जो उम्मीदवार को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्राप्त करने होंगे. पिछले साल प्रत्येक विषय में कुल अंकों का 6.83 प्रतिशत और कॉमन रैंक लिस्ट  के लिए कुल मिलाकर 23.89 प्रतिशत अंक लाना था।

JEE Advanced Result 2024 ऐसे करें चेक
JEE Advanced की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
JEE Advanced Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा.
आवश्यक विवरण विवरण दर्ज करें।
आपका जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
रिजल्ट चेक करें और इसे सेव करें।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *