नीट 2024 रजल्ट :-नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में नीट यूजी परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन्हें परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in व exams.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
उम्मीदवार एग्जाम का रिजल्ट नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक व बताए गए स्टेप्स की मदद से चेक कर सकते हैं.
इस साल NEET UG परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को हुआ था. ये परीक्षा देश और विदेश में आयोजित की गई थी। एग्जाम का आयोजन एक ही पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक किया गया था। नीट यूजी 2024 देश के बाहर 14 शहरों में व देश भर के 557 शहरों में स्थित कई केंद्रों पर हुई थी। एग्जाम में 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वालों में 10 लाख से अधिक छात्र और 13 लाख से ज्यादा छात्राएं शामिल हैं।
एनटीए (NTA) की तरफ से नीट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 29 मई को जारी की गई थी। जिसके बाद आपत्ति विंडो 1 जून को बंद हुई। फाइनल उत्तर कुंजी 3 जून को जारी की गई और आज परीक्षा का परिणाम आ गए. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें